हिंदी की अपनी विस्तृत फलक है| यदि मै इस में कुछ योगदान कर सकने में सक्षम हुआ तो मै अपने आप को धन्य समझूंगा| हिंदी ही एक मात्र भारतीय भाषा है,जो पुरे भारतवर्ष में बोली और समझी जाती है और सारे भारतियों को एकता के सूत्र में बांध कर विश्व के सर्वश्रेष्ट देश कहलाने का गौरव दिलासकती है| जब तक हम हिंदी से दूर भागते रहेंगे,तब तक हम अपने उज्जवल भविष्य से दूर रहेंगे| मै तो इस ब्लॉग के माध्यम से उस उज्जवल भविष्य की ओर अपना पहला कदम बढ़ा चूका हूँ और आप ?
No comments:
Post a Comment