...संवाद की रचनात्मक पहल
सदस्य
आधी दुनिया
...बेटी के पैदा होते ही
मां सदाजीवी हो जाती है।
वह कभी नहीं मरती।
हो उठती है वह निरंतरा।
वह आज है
कल भी रहेगी,
मां से बेटी तक।
बेटी से उसकी बेटी,
उसकी बेटी से भी अगली बेटी।
अगली से भी अगली।
वही सृष्टि का स्रोत है...
-कृष्णा सोबती
मां सदाजीवी हो जाती है।
वह कभी नहीं मरती।
हो उठती है वह निरंतरा।
वह आज है
कल भी रहेगी,
मां से बेटी तक।
बेटी से उसकी बेटी,
उसकी बेटी से भी अगली बेटी।
अगली से भी अगली।
वही सृष्टि का स्रोत है...
-कृष्णा सोबती
सवाल समाचार
अमर उजाला
प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान से नवाजा गया। इनमें पत्रकारिता विधा में राजधानी की अर्पणा रस्तोगी सहित गाजियाबाद के अरविंद 'पथिक' को काव्य, नई दिल्ली के अखिलेश द्विवेदी 'अकेला' को कथा साहित्य, पौढ़ी गढ़वाल के मनोहर चमोली 'मनु' को बाल साहित्य, हरिद्वार के डॉ. प्रकाशचंद्र पंत 'दीप' को संस्कृत और बीकानेर के डॉ. मदन गोपाल लढ़ा को राजस्थानी भाषा में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। भाऊ राव देवरस सेवा ...
याहू! जागरण
विकास पांडेय, भागलपुर : भारतीय राजनीति गगन में छाए रहने वाले भागवत झा आजाद एक संवेदनशील तथा विद्रोही कवि, साहित्यकार भी थे। उन्होंने राजनीतिक विसंगतियों के खिलाफ और नचिकेता के व्यक्तित्व पर केंद्रित दो खंड काव्य भी लिखे थे, जो किसी कारणवश अप्रकाशित रह गये। वे दीपनारायण सिंह के बाद राष्ट्रीय फलक पर छाने वाले दूसरे राजनीतिक नेता के रूप में उभरे। डॉ. आजाद एक संवेदनशील व विसंगतियों के खिलाफ दम साधकर न बैठने वाले कवि थे। ...
नवभारत टाइम्स
अस्वस्थता के चलते शहर के एक अस्पताल में भर्ती ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार मामोनी रायसम गोस्वामी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षक रह चुकीं मामोनी का इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में चल रहा है। उन्हें बुधवार को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। शनिवार से उनकी सेहत बिगड़ती चली गई। उनके शरीर के कई अंग सुन्न पड़ गए हैं। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत ...
दैनिक भास्कर
पद्मश्री साहित्यकार विजयदान देथा उर्फ विज्जी का कहना है कि उन्होंने आज तक किसी भी अलंकरण या पुरस्कार के लिए खुद कोई प्रविष्टि नहीं भेजी। नोबेल के लिए भी नहीं। मेरे लिए पत्र-पत्रिका में रचना भेजना भी अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि वे खुद पत्रिका लोक-संस्कृति निकालते हैं। 8-10 कहानियां होते ही पुस्तक की पांडुलिपि तैयार हो जाती है। जोधपुर जिले के बोरुंदा में 1926 में जन्मे देथा ने छात्र जीवन से ही लेखन शुरू कर दिया था। ...
powered by | ![]() |
Bhadas4Media
देश के मशहूर नाटककार व रंगकर्मी गुरुशरण सिंह का कल निधन हो गया। वे 82 साल के थे तथा काफी अरसे से बीमार थे। गुरुशरण ने सीमेंट टेक्नालाजी में एमएससी करने के बाद भाखड़ा बांध की प्रयोगशाला में काम शुरू किया। बाद में वे वहीं काम करते हुए वहां के मजदूर आंदोलन से जुड़ गये। मजदूरों के लिए उन्होंने नाटक लिखे। उनके बीच नाटक किये। वे पंजाब के क्रान्तिकारी आंदोलनों से जुड़े गये। उन्हें जेल भी जाना पड़ा। सरकारी आतंकवाद के साथ साथ ...
याहू! जागरण
जागरण सहयोगी, कपूरथला : माडल टाउन वेलफेयर कौंसिल की एक बैठक कौंसिल प्रधान तलविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कर महान पंजाबी नाटककार गुरशरण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस मौके पर महासचिव डा. केवल सिंह परवाना ने गुरशरण के निधन पर गहरा शोक जताया। वक्ताओं ने उन्हें सामाजिक व आर्थिक क्रांति का पहरेदार बताया। डा. हरभजन सिंह व डा. हेम राज कपूर ने कहा कि गुरशरण ने पंजाबी नाटक को ग्रामीण रंगमंच तक पहुंचाया। ...
रेडियो रूस (РГРК)
दुनिया के मशहूर ब्रिटिश नाटककार टॉम स्टोपार्ड अपने नाटक 'रॉक एंड रोल' का प्रदर्शन देखने मास्को आएँगे। यह प्रदर्शन आगामी 22 सितम्बर को मास्को के 'मलाद्योझनी थियेटर' में होगा। इसके अगले दिन रूसी अस्पतालों की सहायता करने के लिए चैरिटी-शो आयोजित किया जाएगा। टॉम स्टोपार्ड का एक दूसरा नाटक मास्को में पहले भी खेला जा चुका है। सन 2007 में इसी थियेटर में उनका नाटक 'युटोपिया का तट' खेला गया था। उनका पहला नाटक 'रोज़ेनक्रांस और ...
Bhadas4Media (ब्लॉग)
: गुरुशरण सिंह होने का मतलब : भगत सिंह के जन्म दिवस 28 सितम्बर के दिन मशहूर नाटककार गुरुशरण सिंह का निधन हुआ। शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस यानी 23 मार्च के दिन ही पंजाबी के क्रान्तिकारी कवि अवतार सिंह पाश आतंकवादियों के गोलियों के निशाना बनाये गये थे, वे शहीद हुए थे। यह सब संयोग हो सकता है। लेकिन पंजाब की धरती पर पैदा हुए पाश और गुरुशरण सिंह के द्वारा भगत सिंह के विचारों और उनकी परम्परा को आगे बढ़ाना कोई संयोग नहीं है। ...
powered by | ![]() |
Live हिन्दुस्तान
ज्ञात हो कि इस वर्ष का यह तीसरा नोबेल पुरस्कार है। मंगलवार को भौतिक शास्त्र में नोबेल पुरस्कार अमेरिकी वैज्ञानिक सॉल पर्लमटर, अमेरिकी वैज्ञानिक एडम रीस और ऑस्ट्रेलयाई वैज्ञानिक ब्रायन श्मिट को देने की घोषणा की गई। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष विज्ञान, साहित्य, अर्थशास्त्र और शांति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है। नोबेल पुरस्कार के रूप में एक पदक, प्रमाणपत्र और 14.6 लाख डॉलर नकद प्रदान किया जाता है।
SamayLive
नोबल साहित्य पुरस्कार विजेता के नाम की भविष्यवाणी करना लगभग असंभव है क्योंकि स्वीडिश अकादमी चुप्पी साधे हुए है. यह अक्सर लीक से हटकर लिखने वाले लेखकों को सम्मानित करता है इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीरियाई कवि अदोनिस इस बार इस पुरस्कार से सम्मानित हो सकते हैं? हर साल लोकप्रिय लेखकों के नाम का सिक्का उछाला जाता है लेकिन नोबल पुरस्कार विजेता बनने के लिए व्यापक स्तर पर पुस्तक का पढ़ा जाना जरूरी है. स्वीडिश प्रकाशन समूह ...
दैनिक भास्कर
पद्मश्री साहित्यकार विजयदान देथा उर्फ विज्जी का कहना है कि उन्होंने आज तक किसी भी अलंकरण या पुरस्कार के लिए खुद कोई प्रविष्टि नहीं भेजी। नोबेल के लिए भी नहीं। मेरे लिए पत्र-पत्रिका में रचना भेजना भी अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि वे खुद पत्रिका लोक-संस्कृति निकालते हैं। 8-10 कहानियां होते ही पुस्तक की पांडुलिपि तैयार हो जाती है। जोधपुर जिले के बोरुंदा में 1926 में जन्मे देथा ने छात्र जीवन से ही लेखन शुरू कर दिया था। ...
Pressnote.in
सूचना एवं जनसंफ विभाग के सहायक निदेशक रत्नकुमार सांभरिया को उनकी पुस्तक 'खेत और अन्य कहानियां' के लिए वर्ष 2011 का घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार प्रयास संस्थान की ओर से शनिवार को चूरू के सूचना केंद्र में आयोजित समारोह प्रदान किया गया। प्रख्यात गणितज्ञ डॉ. घासीराम वर्मा की अध्यक्षता में हुए समारोह में ख्यातनाम कथाकार संपादक संजीव, साहित्यकार अजय नावरिया व अन्य अतिथियों ने उन्हें पुरस्कार स्वरूप शॉल, श्रीफल, प्रमाण पत्र ...
powered by | ![]() |
प्रेमचंद : प्रासंगिकता के सवाल
>> 31 July 2009
प्रेमचंद को हम आज भी बहुत कम जानते हैं : लाल बहादुर वर्मामूल प्रश्न यह है कि हम प्रेमचंद को कितना जानते हैं। प्रेमचंद बेहद सरलीकरण के शिकार हैं- जैसे, उपन्यास सम्राट, गांव का चितेरा, आदर्शोन्मुखी यथार्थवादी आदि। मैं समझता हूं कि यह एक अश्लील सरलीकरण है। हकीकत यह है कि प्रेमचंद को हम आज भी बहुत कम जानते हैं। आज की समस्याएं चाहे वह नारीवाद हो या दलित विमर्श, इनके लिए प्रेमचंद को प्रासंगिक मानना एक बचकानी अपेक्षा है। प्रेमचंद का सबसे प्रासंगिक और उत्साहजनक पक्ष उनकी विकासोन्मुखता और उनके सार्विक सरोकार हैं। यह उनके साहित्य से ज्यादा साहित्येतर लेखन में परिलक्षित होते हैं। इसलिए प्रेमचंद को हिंदी का कथा सम्राट मानने से हिंदी का भला नहीं होने वाला। उन्हें सामंतों का मुंशी कहना भी एक तरह का सरलीकरण है। प्रेमचंद एक बेहद जेनुइन और साहसी लेखक हैं। उन्होंने अपने जीवन में जो जोखिम उठाए वह आज के लेखकों के लिए भी संभव नहीं। उनके लेखन और व्यक्तिगत जीवन में अंतर कम है।
----------------------------------------------------------------
वे विश्वदृष्टि सम्पन्न लेखक हैं : परमानंद श्रीवास्तवप्रेमचंद अपने समय में जितने महत्वपूर्ण थे उससे कहीं अधिक हमारे समय में महत्वपूर्ण हैं। गोदान का नायक होरी है, लेकिन धनिया जैसी नायिका उस पर भारी पड़ती है। होरी कायर है, वह सबसे डरता है। राय साहब के पांव तले उसका सिर पड़ा है। लेकिन धनिया पुलिस जुल्म को सीधे चुनौती देती है। वह महाजन को भी फटकारती है और होरी की कायरता पर भी कड़ी आपत्ति करती है। प्रेमचंद, मेहता की प्रेमिका के रूप में मालती को दिखाते हैं। जब तक वह फैशनेबुल लगती है तब तक प्रेमचंद उसे मधुमक्खी कहते हैं। लेकिन उसका रूप बदल जाता है, वह समाजसेवा में लग जाती है क्योंकि वह चिकित्सक है। गांव में जाना, प्रसव कराना, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करना, ये सब उसके नए काम हैं। फिर निर्मला जैसे उपन्यास को मैं एक हद तक स्त्रीवादी या फेमिनिस्ट मानता हूं। जब सौतेले बेटे को लेकर उसके वृद्ध पति निर्मला पर संदेह करते हैं तो निर्मला कहती है कि अगर मैं जानती कि यह लड़का मुझे और तरह से चाहता है तो मैं उसके लिए कुछ भी कर सकती थी। जहां तक दलितों का प्रश्न है, घीसू और माधव भी धार्मिक अंधविश्वास और लोकरीति को कफन में नकारते हैं। फिर रंगभूमि का नायक सूरदास है, वह भी दलित है। जब उससे कहा जाता है कि तुम्हारा घर जला दिया जाएगा तो क्या करोगे, उसका जवाब होता है कि मैं फिर बनाउंगा, सौ बार जलाया जाएगा तो सौ बार बनाउंगा। तो यह है प्रेमचंद का जीवट। वे विश्वदृष्टि सम्पन्न लेखक हैं और आज भी हमारे लिए सार्थक हैं। एक कालजयी लेखक हर समय हमारा समकालीन होता है।
----------------------------------------------------------------
उतने ही प्रासंगिक, जितने पहल थे : चमन लाल
प्रेमचंद निश्चय ही आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने वे पहले थे या शायद पहले से भी ज्यादा. दो लाख से ज्यादा किसानों की आत्महत्याएं उन्हें आज भी किसानों के दुःख दर्द, साथ ही स्त्रियों और दलितों के दुःख दर्द को उकेरने वाले लेखक के रूप में हमारे सामने लाती हैं.
----------------------------------------------------------------
हिंदी में दलित विमर्श का बीजारोपण करने वाले पितामह : शिवमूर्ति
प्रेमचंद दलित विमर्श में भी आते हैं। वह हिंदी में दलित विमर्श का बीजारोपण करने वाले पितामह हैं। इसके साथ ही नारी विमर्श भी प्रेमचंद के उपन्यासों से लेकर उनकी कहानियों में फैला हुआ है। चाहे वह धनिया हो या झुरिया या रंगभूमि की नायिका, जो सूरदास के संघर्ष में शामिल होती है। हम तो यह चाहते हैं कि प्रेमचंद की प्रासंगिकता जितनी जल्दी हो सके खत्म हो जाए अर्थात-दलितों और स्त्रियों की दशा सुधर जाए, मजदूरों का शोषण समाप्त हो, दमन समाप्त हो और इसके साथ-साथ प्रेमचंद की प्रासंगिकता समाप्त हो जाए। लेकिन शोषण अपने रूप बदल-बदल कर अब भी समाज में मौजूद है इसलिए प्रेमचंद अब भी प्रासंगिक हैं। जहां तक सवाल है प्रेमचंद को सामंतों का मुंशी और दलितों का लुंपेनाइजेशन करने वाला बताने की तो ऐसे लोगों को सन् 30-35 का जमाना अपने दिमाग में रखना चाहिए कि उस समय हिंदी समाज के गांव की स्थिति क्या थी। यदि यह ध्यान में रखकर विचार करेंगे तो उन्हें प्रेमचंद से शिकायत नहीं होगी।
----------------------------------------------------------------
प्रेमचंद की हर स्त्री पात्र अपने तरह से संघर्ष कर रही : नमिता सिंह
प्रासंगिकता के प्रश्न हमारे यहां भ्रमित करते हैं। लोग यह समझते हैं कि प्रेमचंद ने जिन विषयों पर लिखा, उन्हीं पर लिखना आज उनकी प्रासंगिकता है। उदाहरण के लिए, प्रेमचंद को ग्रामीण जीवन का लेखक कहा जाता है, इसलिए जो लेखक ग्रामीण जीवन की पृष्ठभूमि पर लेखन कर रहा है, माना जाता है वह प्रेमचंद की परंपरा का निर्वहन कर रहा है। प्रासंगिकता का यह अर्थ कतई नहीं है। प्रेमचंद के लेखन का समय राष्ट्रीय आंदोलन का समय था। वह उभरते हुए बुर्जआ पूंजीवाद, उभरती हुई आक्रामक दलित चेतना और नई बन रही स्त्री चेतना का समय था। प्रेमचंद अपने समय को बारीकी से पढ़ते हुए उसे विश्लेषित कर रहे थे। नए समाज की संरचना कैसी होगी इसकी पड़ताल करते हुए उसे अपने लेखन का विषय बना रहे थे। इस रूप में प्रेमचंद एक संपूर्ण लेखक के रूप में हमारे सामने आते हैं। और उनकी प्रासंगिकता के यही अर्थ हैं। कर्मभूमि में मध्यवर्गीय स्त्रियां, उच्च वर्गीय रानी रत्ना और मजदूर वर्ग की दलित स्त्रियां जैसे सलोनी काकी और मुन्नी अपने-अपने तरह से संघर्ष कर रही हैं। वे परंपरागत स्त्री की तरह मूक और दीन-हीन नहीं हैं। मालती का चरित्र गोदान में प्रेमचंद एक आधुनिक स्त्री के रूप में गढ़ते हैं जो अपनी अस्मिता के प्रति सजग है और जिसके लिए विवाह ही अंतिम लक्ष्य नहीं है। मिस पद्मा के रूप में प्रेमचंद आधुनिकता के दूसरे विकृत रूप को भी अंकित करते हैं। सेवा सदन में सुमन और भोली जैसे पात्रों के माध्यम से आर्थिक स्वावलंबन के प्रश्न उठाते हैं। निर्मला में अनमेल विवाह और दहेज की विभीषिका से उत्पन्न परिस्थितियों का भी चित्रण करते हैं। ये सभी प्रश्न अपने समय के साथ जुड़े हुए हैं। आज भी जो प्रश्न सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्तर पर कथा साहित्य में उठाए जा रहे हैं वे ही साहित्य में प्रेमचंद की प्रासंगिकता को बनाए रखेंगे।
----------------------------------------------------------------
सवाल का पोल : क्या आज प्रेमचंद प्रासंगिक हैं
परिणाम : हां 64.7% नहीं 17.6% कह नहीं सकते 17.6%
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
वक्त पर निगाह
अक्षर
सवालों का सिलसिला
सवाल का कोना
झलकियां
© Blogger templates Sunset by Ourblogtemplates.com 2008
Back to TOP
Visit InfoServe for website backgrounds and to create website designs.





0 Comment: