पाकिस्तान में 9/11 के बाद से चरमपंथी और कट्टरपंथी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है और इस समय ये चरम पर है. ये चरमपंथी गुट अलग-अलग कारणों से बने. कभी 'पवित्र युद्ध' के लिए तो कभी जातीय गुटों के मुक़ाबले. पिछले 40 वर्षों के इतिहास पर विशेष.
न्यूयार्क के वॉल स्ट्रीट के बाहर आर्थिक परेशानियों के विरूद्ध पिछले 17 दिनों से धरना जारी है. रविवार को पुलिस ने 700 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया था हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.
No comments:
Post a Comment